Posted in

सनातन धर्म के रक्षकों का हिन्दूपीठ ने किया सम्मान

बिष्टूपुर स्थित हिन्दूपीठ के प्रांगण में जमशेदपुर के सनातन हिंदू धर्म रक्षकों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 


जमशेदपुर के हिंदू धर्म के रक्षकों के सम्मान में बिष्टुपुर स्थित हिंदूपीठ नामक स्थान पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नामक समूह के नेता अभय सामंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक बार क्या, हम सब कई बार जेल जाने को तैयार हैं। और कहा कि झारखंड सरकार की हिन्दू विरोधी नीतियां हिंदू समाज को अपमानित एवं कमजोर करने षड्यंत्र प्रशासन के माध्यम से किया जा रहा है। आज हम सब सक्रिय हिंदू समाज का नेतृत्व करें। हिन्दू समाज को पूरी तरह से संगठित कर अपने खिलाफ हो रहे षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब दें। कार्यक्रम का संचालन हिन्दू पीठ के संस्थापक अध्यक्ष अरुण सिंह ने एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता, बजरंग दल के विभाग संयोजक जनार्दन पांडे, वनवासी कल्याण केंद्र के रामनाथ सिंह, विश्व हिंदू परिषद के भगवान सिंह, देवेंद्र, गोपी राव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *